Ticker

6/recent/ticker-posts

भगवान शंकर को जल चढ़ा कर लौट रहे कांवड़ियों के स्वागत में रास्ते में श्री राजपूत करणी सेना ने बिछा दिए पुष्प

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग

शहडोल /करणी सेना के प्रदेश मंत्री देवी सिंह और करणी सेना के सभी सदस्यों के द्वारा कांवड़ियों का ऐसा भव्य स्वागत हुआ के जैसे बरसों बाद भगवान राम वनवास काट के अयोध्या लौटे हो।


आपको बता दें कि हमारे विंध्य क्षेत्र में लोग अमरकंटक में शंकर भगवान को या देवतालाब रीवा में या कुछ लोग वाराणसी जाकर भोले बाबा को जल चढ़ाते हैं और कुछ लोग बैजनाथ धाम जाकर वहां भी जल चढ़ाते हैं और उसके उपरांत जब वह लौटते हैं तो स्थानीय लोगों के द्वारा उनका स्वागत किया जाता है और घर में पूजन और भंडारे का आयोजन किया जाता है ।


पर ऐसे बहुत से कांवरिया होते हैं जो वृहद भंडारा और पूजन नहीं कर पाते हैं, श्री राजपूत करणी सेना ने सार्वजनिक रूप से पूजन कावड़ियों का स्वागत और विशाल भंडारे का आयोजन करके एक आपसी भाईचारे को बढ़ाने का प्रयास किया है।


मानव से मानव प्रेम का और भोले बाबा के प्रति श्रद्धा का परिचय दिया है।

ऐसे सेवादारों से और उनकी पवित्र भावना से निश्चित रूप से हिंदू धर्म और प्रबल बनता है आपकी सेवा भाव को नमन है।

इसी तारतम्य में श्री हनुमान मंदिर पटना में लोकनाथ कावड़ संघ का भव्य तरीके से स्वागत वंदन किया गया एवं कावड़ियों के ऊपर पुष्प वर्षा कर विशाल भंडारे का आयोजन भी श्री राजपूत करणी सेना के द्वारा करवाया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश मंत्री देवी सिंह सेंगर एवं उनके मित्र मंडली और  एन सिंह कुसलेश ऋषि आशीष नितिन सतवंत सिंह बद्री सिंह राहुल प्रिंस बाबू जतिन प्रशांत आलोक संदीप अखिलेश राजा किशु अवधेश मनीष सत्यम भोलू समस्त भक्तगण एवं ग्रामवासी शामिल थे।


Post a Comment

0 Comments