Ticker

6/recent/ticker-posts

रक्षाबंधन पर्व में जिला जेल के बंदियों को बहनें बांध सकेगी राखी

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक परिजनो के नाम लिखे जाएंगे

शहडोल - अधीक्षक  जिला जेल शहडोल भास्कर पाण्डेय ने जानकारी दी है कि जिला जेल शहडोल में 9 अगस्त 2025 को रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर भाई-बहनों के खुली मुलाकात हो सकेगी। उन्होंने बताया कि जिला जेल में मुलाकात हेतु परिजनों के नाम प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक लिए जाएंगे।  इसके पश्चात् मुलाकात हेतु अनुरोध स्वीकार नही किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि जेल की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए परिजनों से अपील की है कि कोई भी प्रतिबंधित सामग्री जैसे रुपये पैसे, मोबाईल, कोई भी मादक पदार्थ आदि लेकर न आएं। किसी भी प्रकार की बाहरी सामग्री के साथ प्रवेश नही दिया जाएगा। केवल जेल केंटीन से राखी, मिठाई 250 ग्राम, कुमकुम, फल एवं रुमाल ही स्वीकार की जाएगी, जो जेल केंटीन से निर्धारित राशि भुगतान कर प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि मुलाकात में सहयोग प्रदान करें एवं किसी भी प्रकार से अव्यवस्था उत्पन्न न करें।



Post a Comment

0 Comments