रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
उमरिया / रक्षाबंधन का पर्व जो कि भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक है एवं बड़े ही उल्लास के साथ मनाया जाता है और इस पावन पर्व के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हिन्दू-मुस्लिम एकता मंच के द्वारा जरूरतमंदों के घर-घर पहुंच कर बहनों को राखी, रुमाल, मिठाई व उपहार देकर दी गई रक्षाबंधन की बधाई। हिन्दू मुस्लिम एकता मंच के संस्थापक असलम शेर ने कहा कि रक्षाबंधन पर्व सिर्फ राखी बांधने का त्यौहार नहीं, बल्कि यह भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है, और आज हम सबको मिल कर यह प्रतिज्ञा करनी चाहिए कि हम सभी बहनों की रक्षा करेंगे।
हिन्दू-मुस्लिम एकता मंच द्वारा सभी के हित के लिए एवं सर्वधर्म सद्भाव के लिए कार्य किया जा रहा है व किया जाता रहेगा और यह हमेशा समाज में भाईचारा व सद्भाव को बढ़ाता रहेगा।
इस अवसर पर कृष्णकांत तिवारी, मो• जुनैद, आकाश द्विवेदी, मक्कू भाईजान, हनीफ अहमद, सचिन चौधरी, अम्बर शुक्ला, राजा, शुभम महोबिया आदि जन उपस्थित रहें।
0 Comments