Ticker

6/recent/ticker-posts

पाली जर्जर भवन में संचालित हो रहा महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय

 


रिपोर्ट @प्रवीण कुमार तिवारी  

30 साल पहले बना था भवन भगवान भरोसे बैठे हैं अधिकारी कर्मचारी



उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय, का भवन बने लगभग 30 वर्ष होने वाला है। जो अब पूरी तरह से जर्जर हो गया हैं जगह जगह से दीवार दरारे आ गई हैं। इस कार्यालय में आये दिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो का यहाँ आना जाना बना रहता है। जब कि इस जर्जर भवन की जानकारी जिले के अधिकारियों को है भी लेकिन आख़िर इस जर्जर भवन की सुध कब लेंगे। यहाँ पर कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं ऊपर छत के छज्जे टूटकर गिरने लगे हैं। इसका मतलब है कि कार्यालय जिस भवन में स्थित है, वह ठीक हालत में नहीं है, और संभवतः मरम्मत या नवीनीकरण की आवश्यकता है।




Post a Comment

0 Comments