रिपोर्ट @मंजूर मंसूरी
शहडोल। जिले के सोहागपुर विकासखंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक विद्यालय पुरानी बस्ती कठौतिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें छोटे-छोटे बच्चे शौचालय की सफाई करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग और प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। वायरल वीडियो में मासूम छात्र भारी पानी से भरी बाल्टियां उठाकर बालक और बालिका शौचालय में पानी डालते और सफाई करते दिखाई दे रहे हैं। बच्चों की कम उम्र को देखते हुए यह दृश्य कई सवाल खड़े कर रहा है। छात्रों का आरोप है कि शिक्षक कतिकराम कोल ने उनसे शौचालय साफ करने को कहा था। नियमों के अनुसार सरकारी स्कूलों में छात्रों से इस प्रकार का कार्य कराना प्रतिबंधित है और सफाई के लिए अलग से सफाईकर्मी नियुक्त किए जाने का प्रावधान है। यह मामला शिक्षा का अधिकार और बाल संरक्षण कानूनों के उल्लंघन से भी जुड़ा माना जा रहा है। वहीं शिक्षक कतिकराम कोल ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि बच्चों ने अपनी इच्छा से सफाई करने की बात कही थी और किसी पर कोई दबाव नहीं डाला गया। उनका कहना है कि वे कैमरे के सामने आने से बचते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद विभागीय जांच की मांग तेज हो गई है। अब देखना होगा कि शिक्षा विभाग जांच के बाद क्या कार्रवाई करता है। फिलहाल यह मामला सरकारी स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं और निगरानी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।



0 Comments