रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रेस कान्फ्रेंस के माध्यम से पत्रकारों को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रगति की जानकारी दी
शहडोल - भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले में विशेश गहन पुनरीक्षण 2026 की मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया है।
कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में आयोजित प्रेस कान्फ्रेन्स में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. केदार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि एसआईआर 2026 में जिले में एएसडीआर सूची में मृत मतदाताओं की संख्या 12277, अनुपस्थित मतदाताओं की संख्या 7853 स्थानांतरित मतदाताओं की संख्या 25988, दोहरी प्रवृष्टि वाले मतदाताओं की संख्या 2780 तथा अन्य मतदाता 119 इस प्रकार जिले मेें 49017 मतदाता एएसडीआर सूची में शामिल हैं। जिले में 4895 मतदाता ऐसे हैं जिनकी मैपिंग नहीं हो सकी है। मैपिंग नहीं होने का कारण 2003 की मतदाता सूची से मिलान नहीं हो पाना है। इन मतदाताअेां की पृथक से सुनवाई की जाएगी तथा साक्ष्य प्रस्तुत करने पर इनके नाम मतदाता सूची में जोड़े जा सकेंगे। विधानसभा क्षेत्र 83-ब्यौहारी में 474, 84-जयसिंहनगर में 2458 तथा 85-जैतपुर में 1963 मतदाताओं की मैपिंग नहीं हो पाई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ऐसे मतदान केन्द्र जहां 1200 से अधिक मतदाता थे उन्हें विभाजित कर नए मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। विशेष गहन पुनरीक्षण के पूर्व जिले में 966 मतदान केन्द्र थे जो बढ़कर 1034 हो गए हैं। विशेष गहन पुनरीक्षण के पूर्व जिले में मतदाताओं की संख्या 798190 थी। जो गहन पुनरीक्षण के पश्चात 749173 रह गई है। विभिन्न कारणों से 49017 मतदाता घटे हैं। विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के पश्चात जेंडर रेसियो 948.05 तथा इपिक रेसियो 61.16 है। जिले में सर्विस वोटरों की संख्या 362, 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या 3037, दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 14181 तथा 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 6955 है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्र फॅार्म-6 में नए मतदाताओं का नाम जोड़ने, फॅार्म-7 में अनुपस्थित एवं स्थानान्तरित मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाने तथा फॅार्म -9 का उपयोग संसोधन के लिए किया जाता है। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष की आयु पूरा कर लेने वाले लोगों के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे मतदाता ऑनलाइन या ऑफलाईन आवेदन कर अपना नाम जुड़वा सकते हैं। जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से छूट गए हैं। वे मतदाता भी आवेदन कर अपना नाम जुड़वा सकते हैं।
प्रेस कान्फ्रेंस में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग, निर्वाचन पर्यवेक्षक संजय खरे, जीके पाण्डेय उपस्थित रहे।


0 Comments