रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
शहडोल। जिले के खेल इतिहास में एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया है। जिला Kho-Kho संघ शहडोल के प्रमुख मोहम्मद इमरान ने Kho-Kho में National Referee बनकर न सिर्फ जिले बल्कि पूरे प्रदेश को राष्ट्रीय मंच पर गौरव दिलाया है।
तेज़ रफ्तार, अनुशासन और सटीक निर्णयों वाले खेल Kho-Kho में राष्ट्रीय रेफरी बनना कठिन चयन प्रक्रिया और उच्च तकनीकी दक्षता का प्रमाण है। यह उपलब्धि इमरान की वर्षों की मेहनत, ईमानदारी और खेल के प्रति समर्पण को दर्शाती है।
साथ ही, जिला खो - खो संघ शहडोल द्वारा लगातार आयोजित प्रशिक्षण शिविर, प्रतियोगिताएँ और तकनीकी मार्गदर्शन इस सफलता की मजबूत नींव बने।
मोहम्मद इमरान ने कहा कि यह सम्मान व्यक्तिगत नहीं बल्कि पूरे जिले के खेल परिवार की जीत है। उनकी इस उपलब्धि से जिले के युवा खिलाड़ियों और अधिकारियों को नई प्रेरणा मिलेगी। खेल जगत में खुशी की लहर है और हर ओर से बधाइयों का सिलसिला जारी है।


0 Comments