Ticker

6/recent/ticker-posts

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार संघ में दीपक विश्वकर्मा की पुनः नियुक्ति

 


रिपोर्ट @संतोष कुमार मिश्रा

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार संघ (मध्यप्रदेश) में संगठनात्मक मजबूती को ध्यान में रखते हुए दीपक विश्वकर्मा को एक बार पुनः प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। उनकी इस नियुक्ति से संगठन के पदाधिकारियों एवं पत्रकार साथियों में उत्साह का माहौल है।

गौरतलब है कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार संघ वर्ष 2009 से पत्रकारिता जगत में एक सशक्त, विश्वसनीय और पुराने संगठन के रूप में अपनी पहचान बनाए हुए है। यह संघ लगातार पत्रकारों के हितों, अधिकारों और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाता रहा है।

दीपक विश्वकर्मा इससे पूर्व भी प्रदेश सचिव के रूप में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा और सक्रियता के साथ कर चुके हैं। संगठन को विश्वास है कि उनके अनुभव और नेतृत्व क्षमता से मध्यप्रदेश में संघ और अधिक सशक्त होगा तथा पत्रकारों की आवाज को मजबूती मिलेगी।

नियुक्ति की घोषणा के बाद संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने दीपक विश्वकर्मा को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की है।


Post a Comment

0 Comments