रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
अनूपपुर।नगर पालिका परिषद अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 2 में लंबे समय से जर्जर नाली की समस्या को लेकर पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम चौधरी ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) अनूपपुर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने वार्ड में लगभग 400 मीटर लंबी आरसीसी नाली निर्माण कराए जाने की मांग की है।
पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम चौधरी ने बताया कि वार्ड क्रमांक 2 में मनमुख लाल के घर से बिजली ऑफिस तक की नाली करीब 40 वर्ष पुरानी हो चुकी है, जो पूरी तरह क्षतिग्रस्त अवस्था में है। नाली के टूटे होने से गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे स्थानीय रहवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के दिनों में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है, जिससे जलभराव, बदबू और बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है।
उन्होंने ज्ञापन में उल्लेख किया कि उक्त नाली निर्माण का प्रस्ताव पूर्व में भी स्वीकृत हो चुका है, इसके बावजूद अब तक कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। जनहित को ध्यान में रखते हुए उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द आरसीसी नाली का निर्माण कराया जाए, ताकि बारिश के पूर्व समस्या का स्थायी समाधान हो सके।
स्थानीय नागरिकों ने भी इस मांग का समर्थन करते हुए नगर पालिका प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की अपेक्षा जताई है। अब देखना होगा कि नगर पालिका प्रशासन इस जनहित की मांग पर कब तक ठोस कदम उठाता है।



0 Comments