रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
खेलों से होता है शारीरिक एवं मानसिक विकास- विधायक श्रीमती मनीषा सिंह
शहडोल - मध्य प्रदेश शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय ‘खेलो एमपी यूथ गेम्स’ का शुभारंभ शहडोल के महात्मा गांधी स्टेडियम में टॉर्च रैली के साथ किया गया। यह टॉर्च रैली महात्मा गांधी स्टेडियम से प्रारंभ होकर गांधी चौक होते हुए पुनः स्टेडियम परिसर में संपन्न हुई, जिसमें शहडोल संभाग के तीनों जिलों एवं डिंडौरी जिले से आए 1200 खिलाड़ियों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती मनीषा सिंह रहीं। इस अवसर पर श्री घनश्याम जायसवाल, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद शहडोल, जिला योजना समिति की सदस्य श्रीमती अमिता चपरा, संतोष लोहानी, रवींद्र वर्मा, प्रकाश जगवानी, प्रियम त्रिपाठी, पुष्पराज सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
रैली के समापन उपरांत महात्मा गांधी स्टेडियम में सभी संभाग स्तरीय खिलाड़ियों से अतिथियों द्वारा परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह ने कहा कि खेलों से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। खेल मन एवं मस्तिष्क को स्वस्थ्य बनाता है। स्वस्थ्य मनुष्य ही परिवार, समाज एवं देश के विकास में सहयोग दे सकता है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा खेलो इंडिया, फिट इंडिया जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से जहां एक ओर ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच दिया जा रहा है। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रदेश में खेल, खिलाड़ियों तथा खेल मैदानों का निरंतर विकास किया जा रहा है। आपने खिलाड़ियों से आहवान किया कि बिना हार जीत की चिन्ता किए अपनी प्रतिभा का परिचय दें तथा प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करें।
प्रतियोगिताओं के अंतर्गत महात्मा गांधी स्टेडियम में बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, क्रिकेट एवं बैडमिंटन, पंडित शंभूनाथ विश्वविद्यालय शहडोल में फुटबॉल, थ्रोबॉल, योगासन, रस्साकसी, बेलवेदर इंटरनेशनल स्कूल में लॉन टेनिस एवं टेबल टेनिस, शांति मेमोरियल स्कूल में कुश्ती, की प्रतियोगिताओं का शुभारंभ अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।
संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन आयुक्त शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता, कलेक्टर शहडोल डॉ. केदार सिंह, पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री रामजी श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं प्रभारी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री अभिषेक दीवान के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी आगामी 26 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय खेलो एमपी यूथ गेम्स में शहडोल संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग के खेल प्रशिक्षकों, युवाओं एवं पंडित शंभूनाथ विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग की छात्राओं द्वारा स्वयंसेवक एवं ऑफिशियल के रूप में सराहनीय सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन अजय कुमार सोंधिया, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सोहागपुर, खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा किया गया।


0 Comments