Ticker

6/recent/ticker-posts

केशवाही में अवैध शराब पैकारी बाइक से हो रहा परिवहन पर बवाल जनता में उबाल

 


रिपोर्ट @मंजूर मंसूरी

*समाजसेवियों का फूटा गुस्सा — चौकी क्षेत्र की कार्यप्रणाली पर सवाल*


*शहडोल *केशवाही चौकी क्षेत्र में इन दिनों अवैध शराब की पैकारी और बाइक से खुलेआम हो रहे परिवहन ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। गांव-गांव में धड़ल्ले से सप्लाई हो रही अवैध शराब से जहां युवा पीढ़ी बर्बादी की ओर बढ़ रही है, वहीं अब जनता और समाजसेवियों का आक्रोश सड़कों पर उतरता दिखाई दे रहा है।*


*स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि शराब माफिया बेखौफ होकर दिन-दहाड़े मोटरसाइकिलों से अवैध शराब की ढुलाई कर रहे हैं, लेकिन पुलिस चौकी की कार्रवाई सिर्फ कागजों तक सीमित रह गई है। कई बार शिकायतों के बाद भी न तो सप्लायरों पर सख्त कार्रवाई हुई और न ही नेटवर्क तोड़ा गया। समाजसेवियों ने खोला मोर्चा क्षेत्र के समाजसेवियों ने इसे सामाजिक अपराध बताते हुए कहा कि —“जब कानून का डर खत्म हो जाता है, तब अपराधी बेलगाम हो जाते हैं। आज केशवाही में वही स्थिति बन चुकी है।”*

*उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही अवैध शराब के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो वे जनआंदोलन छेड़ने को मजबूर होंगे।*

*जनता पूछ रही है सवाल*

*क्या केशवाही चौकी क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार को मौन संरक्षण मिल रहा है?*

*बाइक से हो रही ढुलाई पर अब तक क्यों नहीं कसी नकेल?*

*क्या कार्रवाई सिर्फ छोटे लोगों तक ही सीमित रहेगी?*

*युवाओं और परिवारों पर पड़ रहा बुरा असर ग्रामीणों का कहना है कि अवैध शराब के कारण घरेलू हिंसा, आर्थिक तंगी और अपराध की घटनाओं में तेजी आई है। स्कूल-कॉलेज के छात्र तक इस जाल में फँसते जा रहे हैं, जो आने वाले समय के लिए बेहद खतरनाक संकेत है।*

*अब इंतज़ार कार्रवाई का*

*केशवाही की जनता और समाजसेवी अब सिर्फ आश्वासन नहीं, नतीजे चाहती है।*

*अगर समय रहते प्रशासन ने सख्त कदम नहीं उठाए, तो यह आक्रोश किसी बड़े जनआंदोलन का रूप ले सकता है।*

Post a Comment

0 Comments