Ticker

6/recent/ticker-posts

बूथ से विधानसभा तक सक्रिय भूमिका निभाएं कार्यकर्ता - राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर जी

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

सरकार और समाज के बीच सेतु बने कार्यकर्ता- संभाग प्रभारी गौरव सिरोठिया जी

राष्ट्रीय मंत्री श्रीमती अलका गुर्जर जी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

शहडोल- ‘अटल निलय’ जिला भाजपा कार्यालय शहडोल एवं धनपुरी में कामकाजी संगठनात्मक बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पधारी भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री श्रीमती अलका गुर्जर जी का किया गया भव्य स्वागत बुधवार को भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विनय केवट ने जानकारी देते हुए बताया कि एकदिवसीय अल्प प्रवास पर शहडोल पधारी भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री श्रीमती अलका गुर्जर जी का भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा ने कार्यकर्ताओं के साथ जिला भाजपा कार्यालय में किया भव्य स्वागत इस दौरान प्रमुख रूप से शहडोल संभाग के प्रभारी श्री गौरव सिरोठिया जी बैठक में उपस्थित रहे 

बैठक कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों में जैतपुर विधायक श्री जयसिंह मरावी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जयसिंहनगर विधायक श्रीमती मनीषा सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेत्री प्रज्ञा त्रिपाठी, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रकाश जगबानी ,राजेश्वर उदानियां, सत्यभामा गुप्ता, उर्मिला कटारे, मंचासीन रहे। बैठक कार्यक्रम मंच का संचालन भाजपा जिला महामंत्री अमित मिश्रा ने किया एवं आभार भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जयसिंहनगर विधायक श्रीमती मनीषा सिंह जी ने किया इस दौरान कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ एवं जेष्ठ-श्रेष्ठ कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री श्रीमती अलका गुर्जर जी ने संगठन के आगामी कार्यक्रमों और कार्ययोजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को बूथ, शक्ति केंद्र, मंडल और विधानसभा स्तर पर सक्रिय रहकर कार्य करना होगा। संगठनात्मक प्रवास, नियमित बैठकें और जनसंवाद के माध्यम से भाजपा की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाना संगठन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार तथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने जनकल्याण और सुशासन के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए हैं। आगामी कार्ययोजना के अंतर्गत इन उपलब्धियों को प्रभावी ढंग से जनता तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ता विशेष अभियान चलाकर कार्य में जुट जाएं। 

राष्ट्रीय मंत्री श्रीमती अलका गुर्जर जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सबसे बड़ी ताकत उसका सशक्त संगठन है और संगठन की मजबूती से ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विकसित भारत के संकल्प को पूर्ण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा की आगामी कार्ययोजना जनसंपर्क, संगठन विस्तार तथा केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने पर केंद्रित है, जिसमें प्रत्येक कार्यकर्ता की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

संभाग प्रभारी गौरव सिरोठिया जी ने कहा कि पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता सरकार और समाज के बीच सेतु की भूमिका निभाता है। इसलिए लाभार्थियों से निरंतर संवाद स्थापित कर योजनाओं की जानकारी देना और पात्र व्यक्तियों तक लाभ पहुंचाने में सहयोग करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने संगठन में अनुशासन, समयबद्धता और आपसी समन्वय को और अधिक मजबूत करने पर विशेष बल दिया। आगामी चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए पार्टी की कार्ययोजना दीर्घकालिक दृष्टि पर आधारित है। संगठन विस्तार, नए कार्यकर्ताओं को जोड़ना, युवा एवं महिला सहभागिता बढ़ाना तथा सोशल और डिजिटल माध्यमों के प्रभावी उपयोग पर विशेष ध्यान देना है। उन्होंने कहा कि “हर घर भाजपा” के लक्ष्य के साथ संगठन को और अधिक सशक्त बनाना ही आने वाले समय की सबसे बड़ी प्राथमिकता है।

Post a Comment

0 Comments