रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
मेले में स्थानीय, बुन्देलखंडी, राजस्थानी एवं छत्तीसगढ़ी कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी आकर्षण का केन्द्र
मेले के व्यवस्थित आयोजन हेतु कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न
शहडोल - आस्था, संस्कृति एवं परंपरा पर आधारित जिला मुख्यालय स्थित बाणगंगा मैदान में मकर संक्रांति 14 जनवरी से 07 दिवसीय मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में विभिन्न स्थानों से आए व्यापारी अपना व्यवसाय कर सकेंगे। परंपरागत रूप से लगने वाले बाणगंगा मेले के व्यवस्थित एवं सुरक्षित आयोजन हेतु कलेक्टर डॉ. केदार सिंह की अध्यक्षता में मेला आयोजन समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष श्री धनश्याम जायसवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम प्रजापति, एसडीएम, जयसिंहनगर सुश्री काजोल सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रगति वर्मा, एसडीएम सोहागपुर श्रीमती अमृता गर्ग, डिप्टी कलेक्टर, अन्तोनिआ एक्का, सुश्री अर्चना मिश्रा, श्री गैलेक्सी नागपुरे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा, सीएसपी राघवेन्द्र द्विवेदी, नगर निरीक्षक भूपेन्द्रमणि पाण्डेय, श्री राघवेन्द्र तिवारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहित अनुविभागीय अधिकारी विद्युत मण्डल, विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने कहा कि मेला स्थल का भ्रमण कर रुट चार्ट को व्यवस्थित स्वरूप दिया जाए जिससे मेले में आने वाले लोगों तथा व्यापारियों को अनावश्यक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। मेले के प्रथम दिन मकर संक्रान्ति के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रातःकाल कुण्ड में स्नान करते हैं। कुण्ड में महिला एवं पुरूषों के नहाने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जाए तथा नहाने के बाद कपड़ा बदलने की भी व्यवस्था रहे। कपड़ा धोने के लिए पृथक व्यवस्था की जाए। कुण्ड की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाए।
मेले में आने वाले व्यापारियों एवं आम जन के लिए सुलभ शौचालय की व्यवस्था रहे। बताया गया कि मेले में 800 दुकानदार अपनी दुकान लगाते हैं। दुकानों का लेआउट देकर व्यवस्थित रूप से दुकान लगाई जाएं। मेले के अंतिम छोर में झूलों की व्यवस्था की जाए। कलेक्टर ने कहा कि मेले में पेयजल की व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, कंट्रोल रूम तथा मीडिया एवं पुलिस के लिए बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मेला स्थल में निर्वाध रूप से विद्युत व्यवस्था रखी जाए तथा पूर्व से ही यह परीक्षण कर लिया जाए कि विद्युत तार झूलते हुए नहीं रहें। मेले मे जहां से लोग प्रवेश करते हैं वहां इन्ट्री प्वाइंट पर बोर्ड लगाए जाएं। आमजन की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाए। साथ ही खोया-पाया कक्ष स्थापित किया जाए। स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए एम्बुलेंश की व्यवस्था की जाए। मेले में ओरिएंट पेपर मिल, एसईसीएल एवं रिलायंश द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई जाए। आम जन को ठण्ड से राहत दिलाने के लिए रात्रि कालीन अलाव की व्यवस्था की जाए।
नगर पालिका अध्यक्ष श्री धनश्याम जायसवाल ने बताया कि 7 दिवसीय मेले में लोगों के मनोरंजन के लिए प्रतिदिन शायं 07 बजे से रात्रि 10 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ ही आर्केस्ट्रा, बुंदेलखण्डी, राजस्थानी तथा छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम लोगों के आकर्षण का केन्द्र होगा।


0 Comments