रिपोर्ट @मंजूर मंसूरी
दिनांक 09/01/2026 को पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम टेंघा क्षेत्र में एक व्यक्ति नदी से ट्रैक्टर द्वारा अवैध रूप से रेत चोरी कर बिक्री हेतु टॅघा की ओर आ रहा है। सूचना की तस्दीक उपरांत पुलिस द्वारा तत्परता से विधिवत रेड कार्यवाही की गई।
रेड कार्यवाही के दौरान मौके पर एक ट्रैक्टर चालक नदी से अवैध रूप से रेत निकालते हुए पाया गया। आरोपी चालक की पहचान धीरेन्द्र सिंह पिता कृष्ण पाल सिंह, उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम टेंघा, चौकी केशवाही, थाना बुढ़ार, जिला शहडोल के रूप में की गई।
आरोपी के कब्जे से अवैध रूप से उत्खनित रेत (अनुमानित कीमत ₹5,000/-) एक ट्रैक्टर (अनुमानित कीमत ₹ 5,00,000/-) को विधिवत जप्त कर पुलिस कब्जे में लिया गया।
सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही चौकी प्रभारी उनि. गंगा सिंह मार्को के नेतृत्व में सउनि, संतोष सिंह, आर. जितेंद्र राठौर एवं प्रशांत कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




0 Comments