Ticker

6/recent/ticker-posts

युवा नेतृत्व को मिली बड़ी पहचान: एडवोकेट व पत्रकार शेखर खान बने मध्य प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

मध्य प्रदेश की राजनीति में युवाओं को आगे लाने और संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की दिशा में कांग्रेस पार्टी ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अपनी सक्रियता, संगठनात्मक क्षमता और समाज के प्रति समर्पण के लिए पहचाने जाने वाले एडवोकेट एवं वरिष्ठ पत्रकार शेखर खान को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक विभाग) का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति न केवल संगठन के लिए बल्कि युवा नेतृत्व के लिए भी एक सकारात्मक संदेश मानी जा रही है।

 *वरिष्ठ नेतृत्व ने जताया भरोसा* 

यह नियुक्ति मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी की अनुशंसा पर एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब इमरान प्रतापगढ़ी के निर्देशानुसार की गई है। साथ ही इस निर्णय में मध्य प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी जनाब निजामुद्दीन कुरैशी की सहमति भी शामिल रही, जो शेखर खान की संगठन के प्रति निष्ठा और कार्यक्षमता का प्रमाण है।

 *संगठन को मिलेगी जमीनी मजबूती* 

मध्य प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शेख अलीम (एडवोकेट) द्वारा जारी नियुक्ति पत्र में विश्वास व्यक्त किया गया है कि शेखर खान पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों के अनुरूप कार्य करते हुए संगठन को नई ऊर्जा प्रदान करेंगे। उनकी नियुक्ति से कार्यकर्ताओं में उत्साह और हर्ष का माहौल है।

 *पत्रकारिता और राजनीति का सशक्त संगम* 

शेखर खान न केवल एक सफल अधिवक्ता हैं, बल्कि वे जिले के सक्रिय और निर्भीक पत्रकार (जिला ब्यूरो) के रूप में भी अपनी अलग पहचान रखते हैं। पत्रकारिता के माध्यम से उन्होंने हमेशा जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया और समाज की आवाज को शासन-प्रशासन तक पहुँचाया। उनकी निष्पक्ष लेखनी, बेबाक रिपोर्टिंग और सामाजिक सरोकारों के प्रति प्रतिबद्धता ने उन्हें जनता के बीच विश्वसनीय बनाया है।

 *बधाइयों का लगा तांता* 

प्रदेश सचिव बनाए जाने के बाद शेखर खान को कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, पत्रकार साथियों, सामाजिक संगठनों और शुभचिंतकों की ओर से लगातार बधाइयाँ मिल रही हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि उनके कानूनी ज्ञान, पत्रकारिता के अनुभव और जमीनी पकड़ का लाभ पार्टी को अल्पसंख्यक समुदाय सहित समाज के हर वर्ग के मुद्दों को मजबूती से उठाने में मिलेगा।

नवनियुक्त प्रदेश सचिव का वक्तव्य

“ *यह मेरे लिए गर्व और सौभाग्य का विषय है कि कांग्रेस पार्टी ने मुझ पर विश्वास जताया है। मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने और समाज के अंतिम व्यक्ति के अधिकारों की लड़ाई मजबूती से लड़ने का प्रयास करता रहूँगा* ।”

— *शेखर खान, प्रदेश सचिव (अल्पसंख्यक विभाग), म.प्र. कांग्रेस*



Post a Comment

0 Comments