Ticker

6/recent/ticker-posts

ब्राह्मण समाज के साथ पक्षपात का आरोप

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

 *अखंड ब्राह्मण सेवा समिति ने प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, मोहन सरकार पर लगाए गंभीर आरोप* 


शहडोल। मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार पर ब्राह्मण समाज के साथ पक्षपात और भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए अखंड ब्राह्मण सेवा समिति भारतवर्ष ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपने की घोषणा की है। संगठन का कहना है कि वर्तमान राज्य सरकार के कार्य और निर्णय ब्राह्मण समाज को प्रताड़ित करने वाले हैं, जिससे समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। भाजपा को अपना मानने वाले ब्राह्मणों में आक्रोश। इतिहास गवाह, फिर भी उपेक्षा का आरोप। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुभाष चतुर्वेदी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि इतिहास गवाह है कि ब्राह्मण समाज ने हमेशा भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन दिया है। उमा भारती से लेकर वर्तमान तक मध्यप्रदेश में भाजपा का लंबा शासन इसका प्रमाण है। बावजूद इसके, वर्तमान में मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार द्वारा लगातार ब्राह्मण विरोधी रवैया अपनाया जा रहा है।

 *दोहरे मापदंडों का आरोप* 

एक को संरक्षण, दूसरे पर सख्ती

समिति ने आरोप लगाया कि जालसाज बताए जा रहे संतोष वर्मा की आपत्तिजनक टिप्पणी पर सरकार की ओर से मौन स्वीकृति दी गई, जबकि अधिवक्ता अनिल मिश्रा पर गंभीर धाराओं में तत्काल गिरफ्तारी कर दी गई। वहीं, मनुस्मृति जलाने वालों पर कोई ठोस कार्रवाई न होना सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करता है। हरिजन एक्ट पर उठाए सवाल। जब बौद्ध धर्म में जाति नहीं, तो धारा कैसे?” पत्रकार वार्ता में यह भी कहा गया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने बौद्ध धर्म स्वीकार किया था, जिसमें जाति व्यवस्था नहीं होती। ऐसे में अधिवक्ता अनिल मिश्रा पर हरिजन एक्ट लगाया जाना कानून की गलत व्याख्या बताया गया। समिति ने इसे सीधा-सीधा ब्राह्मण समाज के साथ अन्याय करार दिया।

 *मांगें साफ,चेतावनी कड़ी नहीं सुनी गई आवाज तो आंदोलन तय* 

अखंड ब्राह्मण सेवा समिति ने मांग की है कि संतोष वर्मा को तत्काल बर्खास्त किया जाए। अधिवक्ता अनिल मिश्रा को रिहा किया जाए।

मनुस्मृति जलाने वालों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि समय रहते हस्तक्षेप नहीं हुआ तो ब्राह्मण समाज प्रदेशव्यापी, और आवश्यकता पड़ने पर देशव्यापी आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इसका असर आगामी चुनावों पर पड़ा तो उसकी पूरी जिम्मेदारी भाजपा नेतृत्व की होगी।

 *05 जनवरी को सौंपा गया ज्ञापन* 

एसपी शहडोल को दिया जाएगा ज्ञापन। यह जानकारी शहडोल के काफी हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी गई। वार्ता में राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुभाष चतुर्वेदी, प्रदेश मीडिया प्रभारी अखिलेश कुमार शर्मा, जिला अध्यक्ष उदयभान शर्मा, जिला उपाध्यक्ष रवि शंकर द्विवेदी, संभागीय संरक्षक पंडित संजय गर्ग, पंडित शंकर लाल चतुर्वेदी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।समिति ने बताया कि 05 जनवरी को पुलिस अधीक्षक शहडोल को औपचारिक रूप से ज्ञापन सौंपा गया।


Post a Comment

0 Comments