रिपोर्ट @जयप्रकाश नामदेव
शहडोल। जयसिंहनगर क्षेत्रांतर्गत धार्मिक स्थलों पर मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर विशाल मेले का आयोजन जगह-जगह किया जा रहा है धार्मिक स्थल भक्त जनों के साथ मेले का आनंद लेने के लिए दूर-दूर से लोगों का आवागमन बना रहा। जयसिंहनगर सिध्द बाबा कें साथ निगाई,भुरकुंडी,बनचाचर में विशाल मेंलें का आयोजन किया गया गया जहाँ पर लोगों का चहल-पहल भारी मात्रा में देखा गया मंदिर में भजन कीर्तन का आयोजन भक्त जनों द्वारा किया जा रहा था सिध्द बाबा का यह मेला एक दिवस के लिए होता है
सिध्द बाबा स्थित होने के कारण यहाँ से आसपास का मनोरम दृश्य दिखाई देता है। प्राकृतिक वातावरण, शुद्ध हवा और शांत माहौल श्रद्धालुओं को ध्यान और साधना के लिए विशेष रूप से आकर्षित करता है। मकर संक्रांति के अवसर पर भक्तजन न केवल दर्शन के लिए बल्कि प्रकृति के बीच आध्यात्मिक अनुभूति प्राप्त करने के लिए भी यहाँ पहुँचतें है।
पुराना होनें के कारण यह मंदिर क्षेत्रवासियों और दूर-दराज के श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बन गया है। नववर्ष पर यहाँ उमड़ने वाली भक्तों की भीड़ इस बात का प्रमाण है कि सिध्द बाबा मंदिर श्रद्धा, विश्वास और शक्ति का प्रतीक बनता जा रहा है। अजय कुमार थाना प्रभारी जयसिंहनगर श्रद्धालुओं से शांतिपूर्ण ढंग से दर्शन करने, स्वच्छता बनाए रखने और धार्मिक मर्यादाओं का पालन करने की अपील की है। मंदिर निर्माण के उपरांत मकर संक्रांति का यह पहला अवसर होगा ।मंदिर पहाड़ी की गोद में स्थित आस्था और प्रकृति के संगम के रूप में श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगा। मकर संक्रांति के अवसर पर तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है। थाना प्रभारी अजय कुमार बैगा अपनें पुलिस बल जयसिंहनगर के साथ सजगता से मेंलें में लगातार बनी रही।


0 Comments