Ticker

6/recent/ticker-posts

नगर पालिका परिषद शहडोल कर रही सफाई मित्रों का शोषण

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

नगर पालिका परिषद शहडोल की मनमानी से मजबूर होकर सफाई कर्मचारी बैठे हड़ताल पर।


3 दिन पूर्व लिखित रूप से ज्ञापन देकर भारतीय सफाई मजदूर संघ के द्वारा बताया गया था कि मांगे पूरी नहीं होने पर हम हड़ताल पर बैठेंगे ।


नगर पालिका परिषद के सीएमओ, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ने नहीं सुनी सफाई मित्रों की बात जिस कारण सफाई मजदूर हुए हड़ताल करने को मजबूर।


शहडोल / नगर पालिका परिषद शहडोल में 30 वर्षों से भी ज्यादा समय से काम कर रहे सफाई मित्रों को ना हीं परमानेंट किया गया ना हीं इनका वेतन समय से दिया जाता है और ना ही एरियस का भुगतान किया जा रहा है 

सफाई कर्मचारियों का आरोप है की नगर पालिका परिषद शहडोल में जिन कार्यों में भ्रष्टाचार करने का अवसर प्राप्त होता है उनका बजट नगर पालिका परिषद के पास होता है पर गरीब सफाई मजदूर का वेतन भुगतान एरियस भुगतान करने का फंड इनके पास नहीं होता।


भारतीय सफाई मजदूर संघ के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद शहडोल में कार्य कर रहे समस्त सफाई मित्र और उनके परिवार जनों ने रैली निकालकर शहडोल शहर के जनप्रतिनिधियों के घर-घर जाकर अपनी गुहार लगाकर विरोध करने का तरीका अपनाया है।

जयसिंहनगर विधायक मनीषा सिंह के कहने पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष और अधिकारियों ने बैठक का रखा प्रस्ताव।


सफाई कर्मचारियों के इस आंदोलन को नगर पालिका परिषद शहडोल के ही पार्षदों का भी समर्थन मिल चुका है जिससे यह साबित होता है कि नगर पालिका परिषद शहडोल के सीएमओ ,अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की साठ गांठ से होता है भ्रष्टाचार।

सफाई कर्मचारियों ने नगर पालिका प्रशासन के ऊपर पैसा लेकर नियमित करने का भी आरोप लगाया है उनके द्वारा कहा गया कि आज तक कोई सफाई मित्र जो गरीब है वह परमानेंट नहीं हुआ पर पैसे वाले परमानेंट हो गए हैं। 


सफाई मित्र शासन प्रशासन और सरकार से अपने साथ हो रहे अन्याय की कहानी सुना रहे हैं और निवेदन कर रहे हैं कि मांगे जल्द से जल्द पूरी हो ताकि वह अपने परिवार का लालन-पालन अच्छे से कर सकें।

संवाददाता अरूण द्विवेदी



Post a Comment

0 Comments