रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
दिनांक 06.01.2026 को फरियादिया निवासी वार्ड क्रमांक 24/28 जंगल दफाई, थाना अमलाई द्वारा थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 05.01.2026 की शाम लगभग 5 बजे उसके घर के बाहर खेल रही उसकी नाबालिग बच्ची को आरोपी द्वारा बहला-फुसलाकर साइकिल में बैठाकर जंगल की ओर ले जाया गया तथा वहां उसके साथ बुरी नीयत से छेड़छाड़ की गई। बच्ची के साथ मौजूद अन्य बच्चों एवं एक सहेली के पहुंचने पर आरोपी द्वारा मारपीट एवं अभद्र व्यवहार किया गया, जिसके बाद सभी किसी प्रकार वहां से भागकर घर पहुंचे और परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। घटना के बाद बच्ची का इलाज कराए जाने के कारण फरियादिया तत्काल रिपोर्ट दर्ज नहीं करा सकी।
प्राप्त आवेदन एवं कथन के आधार पर थाना अमलाई में संबंधित धाराओं बीएनएस एवं धारा पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी विमल कोल पिता विनोद कोल उम्र 20 वर्ष निवासी जंगल दफाई, थाना अमलाई को दिनांक 06.01.2026 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
सराहनीय भूमिका उक्त कार्यवाही निरीक्षक जे.पी. शर्मा थाना प्रभारी अमलाई के नेतृत्व में, सउनि करतार सिंह, प्र.आर. मुकेश कुमार, प्र. आर. गणेश पाण्डेय, आर. मिखायल परस्ते, आर. मयंक मिश्रा एवं म.आर. कीर्ति मरावी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


0 Comments