Ticker

6/recent/ticker-posts

आर के टी सी बिल्डिंग इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में क्षेत्रीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार न दिलाये जाने पर श्री राजपूत करणी सेना ने एवं स्थानीय लोगों ने दिया कलेक्टर शहडोल को ज्ञापन

 




रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

Rktc कंपनी के जीएम विवेक पाठक पर अपनी मनमानी कर कर्मचारियों की भर्ती करने का लगाया आरोप।


शहडोल /स्थानीय लोगों का कहना है की जमीन हमारी प्राकृतिक संपदा हमारी प्रदूषण के शिकार होंगे हम किसी भी प्राकृतिक आपदा के शिकार होंगे हम तो पहले रोजगार हमें ना कि किसी बाहरी व्यक्ति को।

उपरोक्त विषयांतर्गत श्री राजपूत करणी सेना का कहना है कि सोहागपुर क्षेत्र अमलाई ओसीएम में उत्पादन एवं ओ.बी. खनन का कार्य मेसर्स RKTC कंपनी को दिया गया है। 


जिसका कार्य माह अगस्त से प्रारम्भ किया जा चुका है।इसी परीपेक्ष में अमलाई ओसीएम से लगे आस-के ग्रामों के कुशल/अर्द्धकुशल बेरोजगार युवकों को कंपनी में कार्य दिये जाने हेतु पूर्व में भी श्री राजपूतकरणी सेना संगठन के माध्यम से RKTC कंपनी को पत्र लिखा गया था और अधिकारियों से मिलकर चर्चा भी की गई थी।


परन्तु कंपनी के द्वारा स्थानीय चयनित युवाओं का मेडिकल, वोकेशनल सर्टिफिकेट, बी-फार्म जैसे समस्त दस्तावेजों परीक्षण पूर्ण कराने के बाद भी आज दिनांक तक उक्त चयनित युवाओं को रोजगार प्रदान नहीं किया गया है, साथ ही कंपनी के द्वारा अन्य राज्यों या औद्योगिक प्रभावित क्षेत्र से बाहर के लोगों को कार्य पर रखा जा रहा है जो सर्वधा अनुचित एवं कंपनी नियमों के विरूद्ध है।

अतः श्री राजपूतकरणी सेना ने पत्र के माध्यम से RKTC कंपनी को भी सूचित किया है और हिदायत दी है कि यदि 07 के अंदर उक्त विषयांतर्गत मांग / समस्या का निराकरण नहीं किया जाता है तो कंपनी के कार्यों में जो भी व्यवधान उत्पन्न होगा उसका सम्पूर्ण दायित्व कंपनी प्रबंधन एवं प्रशासन का होगा।

ज्ञापन देते समय प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश प्रताप सिंह दादू,  प्रदेश मंत्री देवी सिंह सेंगर, संभागीय संगठन मंत्री प्रदेश प्रवक्ता राहुल सिंह राणा, संभागीय अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह, रवि सिंह बैंस नगर अध्यक्ष ,चंद्रबली सिंह, बिक्रम सिंह ,महेंद्र सिंह ,राकेश सिंह, आशीष सिंह ,मुकेश सिंह, कौशलेश सिंह उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments