Ticker

6/recent/ticker-posts

शहडोल नगर पालिका बनी भ्रष्ट पालिका।

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

कमीशन खोरी घूसखोरी और मजदूर के शोषण के लगातार लगते रहे हैं आरोप।


नगर पालिका परिषद शहडोल के अधिकारी हो या जनप्रतिनिधि सभी की संलिप्तता से होता है भ्रष्टाचार।

नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने वाले सफाई मित्रों को ना दिया जाता है समय पर वेतन न ही एरियस मजदूरों का शोषण कर रही नगर पालिका परिषद शहडोल।


मजदूर संघ का कहना है कि जिन कामों में मलाई खाने को मिलती है वह काम हो जाते हैं पर सफाई कर्मचारी के वेतन एरियस के लिए हमेशा कहा जाता है कि बजट नहीं है। 


तीन दिन में मजदूरों का वेतन एरियस सहित कई मांगों को लेकर भारतीय सफाई मजदूर संघ ने की न्याय की मांग कार्यवाही नहीं करने पर दी अनशन में बैठने की चेतावनी।

भारतीय सफाई मजदूर संघ ने नगरपालिका अध्यक्ष शहडोल ,

नगरपालिका उपाध्यक्ष शहडोल  एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी  नगरपालिका परिषद शहडोल को लिखित पत्र देते हुए सफ़ाई कर्मचारियों के अनशन में बैठने की बात कही है।


भारतीय सफाई मजदूर संघ का कहना है कि पूर्व में भी पत्र लिखकर अपनी मांगों के बारे में अधिकारियों एवं अध्यक्ष उपाध्यक्ष को सूचित किया गया था पर आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसके कारण भारतीय सफाई मजदूर संघ अनशन की कार्यवाही करने के लिये मजबूर है।


सफाई कर्मचारियों का कहना है कि  नगरपालिका को कई बार पूर्व में भी सफाई कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया गया। 

परन्तु कार्यालय द्वारा कोई उचित निर्णय नही लिया गया ।

दिनांक 30.12.2025 को भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं संघ के प्रभारी साथ ही कर्मचारियों के साथ बैठक कर निर्णय लिया गया था कि माह दिसंबर के वेतन भुगतान के साथ कर्मचारियों की न्यूनतम वेतन बढोत्री कर , 11 माह का एरियस एवं अंतर की राशि का भुगतान किया जाएगा ।

एवं मस्टर एवं दैनिक वेतनभोगी आउट सोर्स कर्मचारियों का वेतन कलेक्टर दर से करने का भी निर्णय लिया गया था । 

सफाई कर्मचारियों का कहना है कि नगरपालिका परिषद शहडोल में रिक्त 58 पद थे जिसमें सफाई कर्मचारी के 29 पद भरे गए ,

बचे 29 पदों पर विनियमित सफाई कर्मचारियों को नियुक्त करने की मांग भी की गई है।

साथ ही  इन 29 पदों पर विनियमित सफाई कर्मचारियों को चतुर्थ श्रेणियों के पदों पर नियुक्त किये जाने एवं स्थानीय नगरपालिका शहडोल के संविदा के पद पर रखे जाने की मांग की गई है ।


सफाई कर्मचारियों का कहना है कि मकर संक्रांति का पर्व पास आ चुका है, सारे शहर की साफ सफाई व्यवस्था देखने वाले सफाई कर्मचारी ही उदास है आज वो पाई पाई के लिए मोहताज है, नगर पालिका परिषद शहडोल की उदासीनता से कर्मचारियों का परिवार और उनके परिवार के सदस्य भी प्रभावित हो रहे हैं। 

सफाई मजदूर संघ ने नगर पालिका शहडोल से आग्रह किया है कि उक्त समस्याओं का निराकरण 3 दिवस दिवस के अंदर ना होने की स्थिति में  समस्त सफाई कर्मचारी एवं संगठन के द्वारा विरोध की कार्यवाही की जाएगी जिसकी जवाबदारी नगरपालिका प्रशासन की होगी।



Post a Comment

0 Comments