Ticker

6/recent/ticker-posts

गाय का मुआवजा दिलाने सरपंच ने बनाया फर्जी पंचनामा

 


रिपोर्ट @संतोष कुमार मिश्रा

ग्राम पंचायत पतौर का मामला 

उमरिया -- पंचो की वाणी में परमेवश्वर का वास मनाने वाले देश में आज पंचो की कमाऊ नीति के चलते आज वे परमेश्वर से पिशाच का रूप धारण कर लिया है। ऐसा ही  एक मामला जिले के मानपुर विकास खंड के पतौर ग्राम पंचायत में आया है, जहाँ पर सरपंच ने एक लावारिस गाय का किसी अन्य के नाम पर फर्जी पंचनामा बना कर शासकीय राशि का चूना लगाना चाहते हैं। घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है कि पतौर गाँव के वंश पति नामक युवक लावारिस गाय को रख रखाव के लिए तीन वर्ष तक अपने देख रेख के लिए रखें थे, बाद में उस गाय को गणेश पूजन में पंडित जी को दान कर दिया गया। पंडित जी गाय को अपने गाँव ले गयें थे, कुछ दिनों बाद गाय गाँव में वापस आ गयी थी, कुछ दिन बाद दिसम्बर 2025 में वंश पति के खेत में लावारिस गाय का शिकार बाघ ने कर लिया । उस लावारिस गाय का पंचनामा गाँव के ही पुष्पा देवी पति राम बहोर दाहिया के नाम पर फर्जी पंचनामा बना कर उसे लाभ दिलाने का प्रयास किया गया है। जानकर  सूत्रों की माने तो जानकर अत्यंत हैरानी होगी की यह फर्जी पंचनामा आधा साझा में सौदा तय करके बनाया गया है  ।मामले का खुलासा मुख्यमंत्री जन समाधान 181 में करते हुए फर्जी पंचनामा बनाने वाले पंचो के विरुद्ध कार्य वाही करने की मांग की  गयी है जिस की शिकायत क्रमांक 35638672 पर दर्ज की  गयी है। जिसकी जांच जनपद पंचायत मानपुर के पी सी ओ को दी गई है।

मामले के बारे में बताया जाता है कि पतौर ग्राम पंचायत के प्रभूत्व शाली पंचो के दबाव में जारी फर्जी पंचनामा ग्राम पंचायत में चल रहे फर्जी विकास कार्यों की कलई खोलने के लिये पर्याप्त माना जाता है । कहाँ जाता है कि फर्जी पंचनामा मामले को सुलझाने में कतिपय लोग लगे हुए हैं। पी सी ओ  फर्जी पंचनामा की जांच में कितने खरे उतरते है, यह अभी भविष्य के गर्त में छिपा हुआ है।



Post a Comment

0 Comments