Ticker

6/recent/ticker-posts

अमिलिहा चोरी के आरोपी गिरफ्तार

 


रिपोर्ट @संतोष कुमार मिश्रा

बिरसिंहपुर पाली --- पाली थाना अंर्तगत अमिलिहा में पिछले दिनों हुई चोरी के मामले में  घुनघुटी पुलिस चौकी की तत्परता ने रंग दिखाया है। जिससे  मामले  का घुनघुटी पुलिस ने  से खुलासा किया है। विदित होवे की 3 जनवरी की दरम्यानी  रात अमिलिहा गाँव में  संतोष तिवारी के घर एवं किराना दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने   वारदात को अंजाम दिया  था। जिसकी रिपोर्ट फरियादी द्वारा घुनघुटी चौकी में दर्ज कराई गई थी।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तकनीकी एवं जमीनी पड़ताल के आधार पर महज दो दिनों के भीतर चोरी गया लगभग चार हजार रुपये का सामान बरामद कर लिया और दो आरोपियों सुमित विश्वकर्मा एवं रामलाल खैरवार को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्यवाही पुलिस  के कार्य की  दक्षता को दर्शाती है।

घटना के त्वरित खुलासे में घुनघुटी चौकी प्रभारी शिवपाल सिंह तोमर एएसआई शैलेंद्र चतुर्वेदी तथा उनकी टीम की भूमिका सराहनीय रही। पुलिस की इस मुस्तैदी से न केवल फरियादी को राहत मिली है, बल्कि क्षेत्र के नागरिकों में सुरक्षा और भरोसा बढ़ा है।

निश्चित ही जब पुलिस इसी प्रकार सजग संवेदनशील और तत्पर होकर कार्य करेगी तो अपराधियों के लिए कानून से बच पाना कठिन होगा। घुनघुटी पुलिस की यह कार्रवाई अन्य मामलों में भी एक सकारात्मक उदाहरण के रूप में देखी जा रही है।

Post a Comment

0 Comments