रिपोर्ट @संतोष कुमार मिश्रा
नगर की समस्याओं के लिए संघर्षरत कांग्रेस
बिरसिंहपुर पाली --- नव नियुक्त कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष के कुशल नेतृत्व में आज तीन बिंदुओं की मांग को लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन सौंप कर उनके त्वरित निदान की गयी है। ज्ञापन में जिन जन हित की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया है उनमें वार्ड क्रमांक 3-4 में मुक्ति धाम बनााने, इन्ही वार्ड से नगर से सीधे जोडने के लिए रेल्वे में अन्डर ब्रिज बनाने और पुराने बस स्टैंड में नाली निर्माण कार्य कराये जाने की बात कही है। ज्ञापन में आपने साफ तौर पर समझाया गया है की वार्ड में मुक्ति धाम न होने से वार्ड वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है जिससे परेशान होकर कही पर भी दाह क्रिया संपन्न करायी जाती है, जिससे अराजकता फैलती है। इसी तरह नगर की आधी आबादी रेल्वे स्टेशन के वार्ड क्रमांक 3,4 और अमहा, गोयरा परसौरा, बिझला, रामपुर के निवासियों को अन्डर ब्रिज न होने से भारी समस्याओं का सामना करना पडता है इसलिए यहाँ पर उपयुक्त जगह पर अन्डर ब्रिज का निर्माण कराया जाये ताकि लोगों को सुविधा मिल सकें। इसी तरह पुराने बस स्टैंड पर नाली निर्माण कराये जाने के लिए खोदाई कर एक लंबे समय से छोड दिया गया है, जिससे लोगों को आवागमन में भारी समस्या का सामना करना पड़ता है, अति शीघ्र नाली निर्माण कार्य कराने की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाये। इसके साथ ही ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ने पूर्व में सौपें गये ज्ञापन पर स्मरण पत्र सौंप कर पूर्व में उठायी गयी समस्याओं के निदान की मांग की है।
अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौपते समय वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजीव खण्डेलवाल, राम प्रकाश उपाध्याय, राम नारायण पाण्डेय, सुनील साहू, बलराम प्रजापति, बंटी बारी, विजय गुप्ता, दादू प्रजापति, बीनू गुप्ता, महबूब खान, सुधांशु सिंह ने जावेद खान, रवि प्रजापति, बबलू गुप्ता, साजिद वारशी कुंज बिहारी उपाध्याय, अजीत श्रीवास्तव, अंकित मिश्रा, सिया बाई, नवल पाण्डेय, लौकेश पाण्डेय आदि कांग्रेस जन शामिल थे।जब से रवि मिश्रा ब्लाक कांग्रेस की कमान सम्हाले है तब से कांग्रेस जन मुद्दो को लेकर आये दिन सकारात्मक पहल कर रहे हैं, जिससे नगर की समस्याओं के निदान की संभावनाये बढती जा रही है।



0 Comments