Ticker

6/recent/ticker-posts

सत्ता के मद में पुरुषोत्तम ने फिर भूली अपनी मर्यादा, बिजुरी थाने में नपाध्यक्ष सहित 2 भाइयों पर मामला दर्ज

 


मिर्जा अफसार बेग 

शहडोल संभाग के सबसे धनाढ्य नगर पालिका बिजुरी आए दिन किसी न किसी मामले को लेकर अखबारों की सुर्खियों पर बनी रहती है। भ्रष्ट प्रशासन और नेतृत्व विहीन जनप्रतिनिधियों के कारण बिजुरी नगर पालिका का हाल बेहद चिंताजनक है नपा अध्यक्ष बार-बार अपनी मर्यादा को लांग कर कभी भ्रष्टाचार के मामले में तो कभी हाथापाई के मामले को लेकर जनता के बीच हास्य व वार्तालाप का विषय बन जाते हैं। नया मामला त्यौहार पर अपनी ही जनता के साथ मारपीट का है जहां बिजुरी थाने पर नप अध्यक्ष सहित उनके दो भाइयों पर मामला पंजीबद्ध किया गया है। 

अनूपपुर । बिजुरी थाना अंतर्गत 18 मार्च की शाम शिकायतकर्ता भरत द्वारा थाने में आकर बिजुरी नगर पालिका अध्यक्ष एवं उनके सगे-संबंधी भाइयों के द्वारा की गई मारपीट पर सूचना देते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाते हैं। जिस पर स्पष्ट तौर पर भारत सिंह के द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष एवं अन्य दो लोगों पर जान से मार देने की धमकी और गाली गलौज करने का आरोप लगते हुए शिकायत करते  हैं। जिसके बाद नगर भर में यह घटना चर्चा का विषय बन जाता है इसका सबसे महत्वपूर्ण कारण विगत 4 वर्षों से अधिक का कार्यकाल गुजर जाने के बावजूद भी नगरपालिका अंतर्गत जनता के हितों में होने वाले कार्य या तो अधूरे हैं या तो पूर्ण नहीं हुए हैं अगर कहीं एक दो कार्य किया भी गया है तो वह भ्रष्टाचार से पूर्णता लिप्त होने के कारण सदैव सुर्खियों में रहा, जिस से जनता के मन मे अब अपने द्वारा इस कार्यकाल के लिए दिए गए मतदान पर ठगा महसूस कर रहे हैं। जिसका कारण नगर पालिका के अध्यक्ष की नगर के सामाजिक और अन्य विकास कार्यो के साथ नपा कार्यालय पर उनकी शून्य सहभागिता का होना है। 

खुद को ठगा महसूस कर रही जनता

नगरपालिका के विकास एवं नगर के अंतर्गत पीने की पानी की व्यवस्थाओं पर हो या वर्षो ने नपा बिजुरी अंतर्गत भ्रष्टाचार के मामले को लेकर नगर पालिका सदैव सुर्खियों पर रही है नगर भर में लगातार हो रहे हैं कार्यों पर भ्रष्टाचार की परतों ने जनता की आंखों पर पड़े पर्दे को पूरी तरह हटा दिया जिससे अब जनता द्वारा अध्यक्ष के कार्यकाल को लेकर स्वयं को ठगा महसूस कर रही है। नगर के विकास कार्यों पर लीपापोती और उन कार्यों के नाम पर राशि के आहरण के बाद दुरुपयोग ने जनता के बीच नपाध्यक्ष की छवि को धूमिल कर दिया है। विकास कार्य एवं सामाजिक कार्यों पर नपा अध्यक्ष कि शून्यता ने जनता के दिलों दिमाग पर भाजपा की छवि को धूमिल कर दिया है। 

चर्चा का विषय बना मारपीट का मामला

बिजुरी नपा अध्यक्ष और उनके सगे संबंधियों द्वारा भारत सिंह एवं उसके परिवार से की गई मारपीट को लेकर उन्हें जनता पर दोबारा से चर्चा का विषय बन गया है। पुरुषोत्तम नाम होने पर भी अपनी मर्यादा को भूलते हुए अपने सगे संबंधियों के साथ भरत सिंह और उनके परिवार के साथ की गई मारपीट को लेकर दोबारा अखबारों की सुर्खियां बन बैठा है। मामला भले ही मारपीट और धमकी का हो लेकिन अपने ही जनता के साथ किए गए इस अभद्र व्यवहार के कारण पुरुषोत्तम की मर्यादा दोबारा कटघरे में खड़ी हो गई है। जनता के साथ किए गए दुर्व्यवहार और उनके नगर पालिका की 4 वर्ष से अधिक के कार्यकाल ने जनता को ठगा महसूस करने पर विवश कर दिया है जोकि आने वाले समय पर भाजपा के लिए बेहद घातक हो सकता है।

कहीं पुरुषोत्तम ना डूबा दे भाजपा की लुटिया

विगत साढ़े 4 वर्षों के कार्यकाल ने जनता के मन में असंतोष भर दिया है विकास कार्यों में लीपापोती और भ्रष्टाचार ने जनता की मानसिकता पर गहरा दुष्प्रभाव डाला है। जो कि आने वाले समय पर भारतीय जनता पार्टी के लिए मुसीबत का सबब बन सकता है। भारतीय जनता पार्टी विगत कई वर्षों से बिजली नगर पालिका पर अपने प्रत्याशी की जीत का सेहरा पहनाते आई है लेकिन इस बार बीते कार्यकाल में भाजपा को मुसीबत की खाई में धकेल दिया है। सत्ता के मद पर चूर होकर नापाकी कुर्सियों पर बैठने वाले नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने बिजुरी की जनता को जमकर लूटा है जिससे अब जनता स्वयं को ठगा महसूस कर रही है हर छोटे बड़े मामले को लेकर जनता का विरोध नगर भर में स्पष्ट रूप पर दिख रहा है वही भाजपा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर भी असंतोष के बादल मंडरा रहे हैं जो कि अपनी ही पार्टी के द्वारा प्रत्याशी के रूप में बनाए गए अध्यक्ष के क्रियाकलापों से असंतुष्ट होकर विरोध करने को बेताब है देखना यह है कि क्या सत्ता के मद पर चूर होकर जनता के साथ किए गए इस दुर्व्यवहार और अपने कार्यकाल में विकास के कार्यों का क्या परिणाम देखने को मिलता है।

Post a Comment

0 Comments