Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस लाईन शहडोल में 'पुलिस होली मिलन समारोह' का किया गया आयोजन

 


मिर्जा अफसार बेग 

आज दिनांक 20.03.22 को पुलिस लाईन शहडोल ग्राउण्ड में होली त्यौहार के अवसर पर ‘पुलिस होली मिलन समारोह' का आयोजन किया गया। जिसमें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन शहडोल श्री डी.सी.सागर, कमिश्रनर शहडोल राजीव शर्मा,कलेक्टर शहडोल श्रीमति वंदना वैद्य, पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री अवधेश गोस्वामी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री मुकेश वैश्य, एआईजी शहडोल श्रीमति प्रतिमा एस मैथ्यू, एसडीएम सोहागपुर, उपुअ0 यातायात, उपुअ0 महिला थाना, उपुअ0।रेडियो, एसडीओपी धनपुरी, रक्षित निरीक्षक शहडोल, समस्त थाना प्रभारी, जिले के समस्त पुलिस कार्यालयीन स्टॉफ, एसएएफ बल, होली डियूटी हेतु बाहर से प्राप्त पुलिस बल जिसमें पीटीएस उमरिया, 35वी वाहिनी मण्डला के अधि0/कर्म0 एवं पत्रकार बंधु भी होली मिलन समारोह में फाग मण्डली द्वारा होली फाग गाया गया। सभी अधि0/कर्म0 द्वारा इस अवसर पर एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर एवं टोपी पहनाकर होली की बधाई दी गयी एवं नाच गाकर होली मिलन समारोह को धूम-धाम से मनाया गया। सभी अधि0/कर्म0 हेतु स्वल्पाहार का आयोजन भी किया गया। सम्मिलित हुए।







Post a Comment

0 Comments