Ticker

6/recent/ticker-posts

रितुवन ढाबा के पास खड़े ट्रक से बोलेरो टकराई चालक सहित दो की मौत, पांच घायल

 


रिपोर्ट @संतोष कुमार मिश्रा

उमरिया --- उमरिया जिले  के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत घुनघुटी स्थित मदारी ढाबा के पास गुरूवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात तकरीबन  1.00 बजे के आसपास सडक हादसे में चालक सहित दो लोगों की मृत्यु हो गयी वही पर अभी भी छह घायल जीवन और मृत्यु से जुझ रहे हैं। घटना में गंभीर रूप से घायलों का उपचार मेट्रो अस्पताल जबलपुर में चल रहा है।बताया जाता है की  सड़क किनारे खड़े  ट्रक क्र   सी जी 04 पी ई -9439 से  बोलेरो जाकर  टकरा गयी , ।हादसा इतना जबर्दस्त था की  बोलेरो चालक इजहार खान आयु  32 वर्ष निवासी मेढकी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक युवती ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जो शहडोल डीएफओ श्रद्धा पेंद्रो के परिवार की सदस्य बताई जा रही है। दुर्घटना में घायल श्रेया मर्सकोले (20), भानुशी मरावी (20), जूही बनर्जी (22), साक्षी मर्सकोले (22) और मीनाक्षी मर्सकोले (26) को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार बोलेरो नरसरहा डिपो से बांधवगढ़ की ओर जा रही थी। सूचना मिलते ही पाली पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

सरकारी बोलेरो का निजी प्रयोग 

इस प्राण घातक दुर्घटना ने वन मंडलाधिकारी की मनमानी का राज खोलकर रख दी गई है। बताया जाता है की डी एफ ओ का परिवार शहडोल से बांधवगढ़ पिकनिक मनाने और सैर सपाटे के लिए जा रहा था की बीच रास्ते में ही यह घटना कारित हो गयी। इस घटना ने यह साबित कर दिया है की शासकीय अधिकारियों के व्दारा किस तरह से शासकीय वाहनों का दुरूपयोग करते हैं।

Post a Comment

0 Comments