रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
एनएसयूआई मध्यप्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे, छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय, विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को, जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुड्डू चौहान, एवं एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रफी अहमद ने की अगुवाई, प्रबंधन विरोधी लगे नारे, सौंपा ज्ञापन
विगत कुछ महीनों लगातार इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक में एक के बाद एक कई घटनाएं सामने आई हैं जिसका विरोध स्थानीय छात्र एवं छात्र संगठन कर रहे थे। जिसका कोई भी असर विश्वविद्यालय प्रबंधन पर नहीं हो रहा था। जिले गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा दिनांक 07 जनवरी 2026 को मध्यप्रदेश एनएसयूआई अध्यक्ष आशुतोष चौकसे, छत्तीसगढ़ एनएसयूआई अध्यक्ष नीरज पांडेय, स्थानीय विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को, जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर अध्यक्ष श्याम कुमार गुड्डू चौहान, जिलाध्यक्ष एनएसयूआई रफी अहमद, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष जितेंद्र खांडे के अगुवाई में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय का घेराव किया गया। एनएसयूआई द्वारा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के सामने मंचीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां वक्ताओं द्वारा विगत कुछ माह से विश्वविद्यालय में हो रही घटनाएं एवं लगातार विश्वविद्यालय में कुलपति व प्रबंधन की अनदेखी, लापरवाही का जमकर विरोध किया। इसके बाद पैदल मार्च करते हुए सभा स्थल से विश्वविद्यालय की ओर हाथों में छात्र संगठन का झंडा लेकर, प्रबंधन की तानाशाही के विरोध में नारेबाजी करते हुए विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से अंदर प्रवेश कर गए। जहां तैनात पुलिस बल ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया और विश्वविद्यालय प्रबंधन को बातचीत के लिए बुलाया गया। एनएसयूआई द्वारा प्रंबधन से चर्चा करते हुए छात्रों के साथ हो रहे अन्याय, विश्वविद्यालय में लगातार सामने आ रही घटनाएं, प्रबंधन व प्रोफेसरों की मनमानी, तानाशाही पूर्ण रवैये के बारे में अवगत कराया और छात्रों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया।


0 Comments