रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
अनूपपुर जिले के वेंकटनगर ग्राम के प्रगतिशील कृषक पुष्पेंद्र सिंह भदौरिया ने यह सिद्ध कर दिया है कि यदि परिश्रम को आधुनिक तकनीक एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का साथ मिल जाए तो खेती केवल आजीविका नहीं, बल्कि समृद्धि का माध्यम बन सकती है। उद्यानिकी विभाग के सतत मार्गदर्शन एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत प्राप्त ड्रिप इरिगेशन प्रणाली से उन्होंने 13 एकड़ क्षेत्र में टमाटर की वैज्ञानिक पद्धति से खेती प्रारंभ की।
ड्रिप सिंचाई द्वारा कम जल में अधिक उत्पादन संभव हुआ, जिससे फसल की गुणवत्ता और उत्पादन दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई। उनकी उपज आज अनूपपुर, वेंकटनगर, पेंड्रा, चिरमिरी, जबलपुर सहित पश्चिम बंगाल, इलाहाबाद एवं झारखंड जैसे दूरस्थ क्षेत्रों तक व्यापारियों के माध्यम से पहुँच रही है। अप्रैल माह से निरंतर फसल उत्पादन होने से अब तक उन्हें लगभग 20 लाख रुपये की शुद्ध आय प्राप्त हो चुकी है तथा आने वाले महीनों में और अधिक लाभ की संभावना है।
कृषक पुष्पेंद्र सिंह भदौरिया ने इस उपलब्धि पर शासन की जनहितकारी योजनाओं, उद्यानिकी विभाग, कलेक्टर एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है। उनका कहना है कि इस प्रकार का सहयोग मिलता रहा तो किसान न केवल आत्मनिर्भर बनेंगे बल्कि राष्ट्र की अर्थव्यवस्था को भी सशक्त बनाएँगे।


0 Comments