रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष अनुपम गौतम के निर्देशानुसार एवं बुढार ब्लॉक कांग्रेस के मार्ग दर्शन पर युवा कांग्रेस जैतपुर विधानसभा उपाध्यक्ष सत्यकाम विक्की पटेल ने भारतीय सेना दिवस पर भारतीय सेना के सम्मान में पोस्ट आफिस चौराहे धनपुरी में कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें शहीद विजय शुक्ला की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें याद किया गया साथ ही भारतीय सेना जिन्दाबाद और भारत माता की जय विजय शुक्ला अमर रहे के नारों से मानो धनपुरी गूँज उठा, युवा कांग्रेस के आयोजित कार्यक्रम में शहीद विजय शुक्ला के परिवार से रमाशंकर शुक्ला अरुण शुक्ला करण शुक्ला भी सम्मलित हुए साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राम सिंह, मोहम्मद आज़ाद, संतोष सिंह सेंगर, इबरार ख़ान, उमेश यादव, मो कलाम,बुढ़ार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अंकित सिंह, पूर्व पार्षद महबूब खान, अतिराज सिंह ,प्रदीप रावत, वसीम खान, सोमू अनुज सिंह, निक्की तिवारी, आरिफ ख़ान, सूरज महोबिया, बंटी महतो, फ़ैज़ ख़ान, करण सोनी, सैयद जुहैद अरमान क़ुरैशी सहित युवा कांग्रेस के काफ़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।


0 Comments