Ticker

6/recent/ticker-posts

नागरिको को सभी नगरीय निकाय उपलब्ध कराएं शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल- कमिश्नर

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

शहडोल नगर की सीवरेज लाइन निर्माण की धीमी प्रगति पर एमपीयूडीसी के अधिकारियों को लगाई फटकार

दूषित पानी संबंधित शिकायतो का 48 घंटे में करें निराकरण  

नगरीय निकायो में लंबित कार्याें को समय-सीमा में करें पूर्ण

संभाग के नगरीय निकायों द्वारा अब तक 1895 पानी के सैम्पलों की कराई गई जांच

कमिश्नर ने नगरीय निकायो में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की


शहडोल - कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता ने कमिश्नर कार्यालय के अमरकंटक सभागार में शहडोल संभाग के नगरीय निकायों के माध्यम से संचालित योजनाओं एवं निर्माण कार्याें की प्रगति की समीक्षा की। 

कमिश्नर ने नगरीय निकायों के अधिकारियो को निर्देश दिए कि संभाग  अंतर्गत नागरिको को शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि वाटर ट्रीटमेंट प्लान सोर्स प्वाइंट तथा पाईप लाइन की नियमित जांच कराई जाए तथा सुनिश्चित किया जाए कि हर व्यक्ति को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो। बैठक में बताया गया कि संभाग के 22 नगरीय निकायों के 379  वार्ड में 1895 पेयजल के किट से सैम्पल लिए गए हैं। जिन में से 1155 सैम्पल की रिपोर्ट मिली है, जो सही पाए गए हैं। कमिश्नर ने शासन के निर्देशानुसार जल सुनवाई के कार्यक्रम आयोजित कर प्राप्त होने वाली शिकायतों का 48 घंटे के भीतर निराकरण के निर्देश दिए। इसी तरह सीएम  हेल्पलाइन में दूषित पानी से संबंधित प्राप्त शिकायतो का निराकरण 48 घंटे भीतर कराना सुनिश्चित करें।

कमिश्नर ने शहडोल नगर में किये जा रहे सीवरेज कार्य की अपेक्षित प्रगति नही होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि  सीवरेज का कार्य जल्द से जल्द गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराए एवं आवश्यकतानुसार रिसोर्सेंस बढ़वाएं।  आपने निर्देश दिए कि रेस्टोरेशन का कार्य गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। कमिश्नर ने शहडोल संभाग के नगरीय निकायो में  विभिन्न योजनाओ के तहत किये जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर अपूर्ण कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करें। 

कमिश्नर ने पीएम आवास-1.0 की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि योजना अंतर्गत स्वीकृत आवास जो अब तक शुरू नहीं हुए हैं। उन कार्याें में आरआरसी जारी की जाए तथा शेष आवास साप्ताहिक कार्य योजना बनाकर नियमित मॉनीटरिंग करते हुए मार्च माह तक पूरे किए जाएं। इसी तरह पीएम आवास-2.0 योजना के तहत हितग्राहियो के सत्यापन तथा सत्यापन पश्चात डीपीआर तैयार करने का कार्य जल्द पूरा किया जाए। कमिश्नर ने अमृत 2.0 के तहत स्वीकृत जल प्रदाय योजना, वाटर वॉडी निर्माण योजना तथा पार्क निर्माण योजना की विस्तार से समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिन निकायों में कार्य प्रारंभ नहीं हुए हैं, वहां सभी समस्याओं का निराकरण कर कार्य शीघ्र शुरू किए जाएं तथा जहां कार्य शुरू हो गए हैं,  उन कार्यों को जल्द पूरा किया जाए।  एजेन्सी द्वारा कार्यों में शिथिलता बरतने पर उनके ऊपर पैनाल्टी  लगाई जाए।  जिन कार्याें में भूमि आवंटन की समस्या है। संबंधित कलेक्टर के माध्यम से भूमि आवंटन की समस्या का निराकरण कराया जाए। 

कमिश्नर ने अधिकारियो को निर्देश दिए कि स्वच्छता सर्वेक्षण कार्य हेतु  पूर्व से ही सभी तैयारियां सुनिश्चित करते हुए शहडोल संभाग पहले से बेहतर की स्थिति में लाने के सभी आवश्यक प्रयास अभी से शुरू किए जाएं।  कमिश्नर ने पीएम स्वनिधि योजना के प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि पीएम स्वनिधि योजना का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राहियो को दिलाना सुनिश्चित करें।  

स्वच्छता अभियान के तहत उपयोग किए हुए जल प्रबंधन के लिए स्वीकृत कार्याें को शीघ्र प्रारंभ कराएं, सुपर 75 श्रेणी की अवधारणा के तहत चयनित निकाय स्वच्छता सर्वेक्षण  के तहत निर्धारित बिन्दुओं की पूर्ति करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन की तैयारी  करें। 

बैठक में संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन श्री आरपी मिश्रा, कार्यपालन यंत्री नगरीय प्रशसन श्री अरविंद शर्मा सहित शहडोल संभाग के मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं इंजीनियर्स उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments