Ticker

6/recent/ticker-posts

सोहागपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही: बंद फैक्ट्री से हुई चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, माल बरामद

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

फरियादी नवाब अहमद अंसारी पिता स्व. हारी अब्दुल हमीद, उम्र 64 वर्ष, निवासी पुरानी बस्ती वार्ड क्रमांक 39 थाना सोहागपुर जिला शहडोल द्वारा थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उनका ग्राम गोरतरा अंडाई में स्थित लोहे का कारखाना कोरोना काल से बंद है, जिसके स्टोर रूम में पुराने लोहे के सामान रखे हुए थे।

दिनांक 08.01.2026 को दोपहर करीब 03.00 बजे फैक्ट्री जाकर देखने पर पाया गया कि स्टोर रूम का ताला टूटा हुआ है तथा पुराने लोहे की प्लेट 08 नग, तांबा पीतल की दो पोरी, समर्सियल स्टार्टर, गैस सिलेंडर 02 नग एवं ऑक्सीजन सिलेंडर 03 नग कोई अज्ञात चोर दिनांक 05.01.2026 को दिन में करीब 10.50 बजे के आसपास चोरी कर ले गया है। चोरी गए मशरूका की कुल कीमत लगभग 20,000/- रुपये बताई गई।

मामले की विवेचना एवं अज्ञात आरोपियों की तलाश के दौरान आरोपी 1. अमरजीत बैगा पिता मलाल बैगा उम्र 38 वर्ष निवासी मरवाटोला जमुई थाना सोहागपुर 2. यादवेन्द्र उर्फ मुन्ना सर्राफ पिता स्व. रामकुमार सर्राफ उम्र 60 वर्ष निवासी गोरतरा थाना सोहागपुर जिला शहडोल को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

इससे पूर्व दिनांक 11.01.2026 को आरोपी अमरजीत बैगा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश करने के दौरान पुलिस का हाथ छुड़ाकर फरार हो गया था, जिसे दिनांक 12.01.2026 को पुनः गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी के भागने के संबंध में थाना कोतवाली शहडोल में प्रथक से एक अपराध पंजीबद्ध किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के कथन के आधार पर चोरी की घटना में सागर जायसवाल एवं विजय जायसवाल की संलिप्तता पाई गई है, जो वर्तमान में फरार हैं। आरोपियों के कब्जे से चोरी गया माल भी बरामद कर लिया गया है।

गिरफ्तार शुदा आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है तथा फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

सराहनीय भूमिका उक्त कार्यवाही निरीक्षक भूपेन्द्रमणि पाण्डेय थाना प्रभारी सोहागपुर के नेतृत्व में, प्रआर, सुरेन्द्र पटेल, प्रआर, संतोष सिंह परिहार, प्रआर राजवेन्द्र सिंह, प्रआर, मुकेश पटेल एवं आर. रामराज लोधी,आर, हनुमान बैगा, आर. मनोज बैगा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


Post a Comment

0 Comments