Ticker

6/recent/ticker-posts

बाणगंगा मेला शहडोल हेतु डायवर्जन प्लान

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

(दिनांक 14.01.2026 से 20.01.2026 तक) बसों का डायवर्सन प्लान

1. उमरिया / रीवा से अनूपपुर- उमरिया से अनूपपुर की ओर जाने वाले बसें चंदनिया बैरियर में नये बायपास होकर,राजाबाग चौक, थाना सोहागपुर के सामने से, मेडिकल कालेज चौराहा, कुदरी रोड/ क्रिया तिराहा होकर नये बस स्टैण्ड शहडोल आएंगे इसी प्रकार रीवा से अनूपपुर की ओर जाने वाले बसें राजाबाग चौक से, थाना सोहागपुर के सामने से, मेडिकल कालेज चौराहा, कुदरी रोड/किया तिराहा होकर नये बस स्टैण्ड शहडोल आएंगे।

2. अनुपपुर से उमरिया / रीवा- अनूपपुर से उमरिया की ओर जाने वाले बसें न्यू बस स्टैण्ड शहडोल से कुदरी रोड किया तिराहा होकर, नये बायपास, मेडिकल कालेज चौराहा, थाना सोहागपुर के सामने से राजाबाग चौक,चंदनिया बैरियर होकर उमरिया की ओर जाएंगे एवं अनूपपुर से रीवा की ओर जाने वाले बसें न्यू बस स्टैण्ड शहडोल से कुदरी रोड किया तिराहा होकर, नये बायपास, मेडिकल कालेज चौराहा, थाना सोहागपुर के सामने से राजाबाग चौक होकर रीवा की ओर जाएंगे।

भारी वाहनों का डायवर्सन प्लान

1. उमरिया से शहडोल, अनूपपुरः उमरिया से शहडोल अनूपपुर की ओर जाने वाले भारी वाहन मेला के समय चंदनिया न्यू बायपास तिराहा से राजाबाग चौक, थाना सोहागपुर के सामने से, मेडिकल कालेज कालेज चौराहा,किया तिराहा होकर अनूपपुर की ओर जाएंगे।

2. रीवा से शहडोल, अनूपपुर- रीवा से शहडोल अनूपपुर की ओर जाने वाले भारी वाहन राजाबाग चौक से नये बायपास होकर, थाना सोहागपुर के सामने से, मेडिकल कालेज चौराहा, किया तिराहा होकर अनूपपुर की ओर जाएंगे।

3. अनुपपुर से उमरिया, रीवा- अनूपपुर से उमरिया एवं रीवा की ओर जाने वाले भारी वाहन नये बायपास होकर,किया तिराहा से मेडिकल कालेज चौराहा, थाना सोहागपुर के सामने से, राजाबाग चौक से रीवा रोड होकर रीवा एवं चंदनिया बैरियर होकर उमरिया की ओर जाएंगे।

4. सिंहपुर से उमरिया, रीवा- सिंहपुर से उमरिया एवं रीवा की ओर जाने वाले भारी वाहन बगिया तिराहा से नये बायपास होकर किया तिराहा, मेडिकल कालेज चौराहा, थाना सोहागपुर के सामने से, राजाबाग चौक से रीवा रोड होकर रीवा एवं चंदनिया बैरियर होकर उमरिया की ओर जाएंगे।

4. अनूपपुर से शहडोल- अनूपपुर से शहडोल आने वाले भारी वाहन किया तिराहा होकर आएंगे।

नोट:- कोई भी भारी वाहन / बसें मेला के समय न्यू बस स्टैण्ड से बाणगंगा तिराहा मार्ग (पुराना बायपास मार्ग) का उपयोग नहीं करेंगे।

Post a Comment

0 Comments